13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा राजद ने किया आमरण अनशन

सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत कमरगामा-राजपुर एवं गंलिया के बीच सड़क निर्माण की मांग को ले कर युवा राजद द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना व आमरण अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन पर बैठे युवा राजद जिलाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पिपरा प्रखंड का कलापट्टी, तेतराही, झोकायर, गेल्हिया, गढ़िया, रामपुर, […]

सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत कमरगामा-राजपुर एवं गंलिया के बीच सड़क निर्माण की मांग को ले कर युवा राजद द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना व आमरण अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन पर बैठे युवा राजद जिलाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पिपरा प्रखंड का कलापट्टी, तेतराही, झोकायर, गेल्हिया, गढ़िया, रामपुर, राजपुर, जमुआहा व कमरगामा गांव पूरी तरह उपेक्षित व विकास के मायनों से कोसों दूर है.

आजादी के 66 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन गांवों के बीच यातायात की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है. नतीजतन इस क्षेत्र के 15 हजार से अधिक लोगों को सड़क सुविधा की कमी के कारण नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ता है. श्री अजनबी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रस्ताव ले कर बीते 10 दिसंबर को पिपरा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरणा दिया गया था.

साथ ही मांग नहीं माने जाने की स्थिति में समाहरणालय पर आमरण अनशन की घोषणा की गयी थी. दो माह बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण उन्हें विवश हो कर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

लगातार हो रहे हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसे आपराधिक घटनाओं के कारण लोग भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति को अगर शीघ्र दुरुस्त नहीं किया गया तो राजद द्वारा संघर्ष व आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा. उन्होंने कमरगामा-गेल्हिया की बदहाली की चर्चा करते कहा कि इनके अलावा बसहा, कोशलीपट्टी, गम्हरीया तथा शंकरपुर जैसे गांवों में भी सड़क की समस्या बनी हुई है एवं सरकार के नुमाइंदे उदासीन हैं.

आमरण अनशन में युवा राजद जिलाध्यक्ष श्री अजनबी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामनाथ मंडल, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामसागर पासवान, पूर्व मुखिया अमरेंद्र प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष तरुण प्रसाद यादव, सरपंच राजेश सादा एवं पिपरा प्रखंड के युवा राजद अध्यक्ष भगवान प्रसाद साह शामिल हैं.

इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव, मोतीउर्र रहमान, सज्जन कुमार संत, बलराम प्रसाद आजाद, मो जावेद रफीक, ललन कुमार आजाद, मनोज कुमार, तरुण प्रसाद यादव, रामू यादव, आनंद मोहन झा, प्रमोद यादव, प्रकाश यादव, मोहन यादव, सीताराम मंडल, शायरा खातून, रंजीत कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें