पुरस्कृत. सुमित िमश्रा को सबसे तेज धावक का सम्मान
Advertisement
जीत के लिए बहाया पसीना
पुरस्कृत. सुमित िमश्रा को सबसे तेज धावक का सम्मान जिला एथलेटिक्स एसोिसएशन के तत्वावधान में 14वीं जिला एथलेटिक्स मीट का हुआ आयोजन ़ सुपौल : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित सुपौल स्टेडियम में 14वीं जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वर्ग के दौड़, लंबी कूद, […]
जिला एथलेटिक्स एसोिसएशन के तत्वावधान में 14वीं जिला एथलेटिक्स मीट का हुआ आयोजन ़
सुपौल : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित सुपौल स्टेडियम में 14वीं जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वर्ग के दौड़, लंबी कूद, जेवलिंन थ्रो व डिसकस थ्रो आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजित किया गया. स्टेडियम परिसर में तकरीबन दिन भर चले इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्राप्त परिणाम के मुताबिक सदर प्रखंड के बरूआरी गांव निवासी सुमित कुमार मिश्रा को जिले का सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त हुआ. श्री मिश्रा ने पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में मात्र 12 सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
जबकि सुपौल के मासूम ने द्वितीय एवं सुखपुर के मो महफूज ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में परसरमा की लड़कियां हावी रही. परसरमा की कंचन कुमारी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, आंचल कुमारी ने द्वितीय तथा दिप्ती कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग के पांच हजार मीटर स्पर्धा में सुपौल के मो सोहराब ने 18 मिनट 40 सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि सुखपुर के भानू कुमार झा तथा त्रिवेणीगंज के गौरव ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता के दौरान 14 वर्ष बालक आयु वर्ग में 100 मीटर स्पर्धा में सूरज कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय एवं संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इसी आयु वर्ग के लंबी कूद प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने प्रथम, छोटू कुमार ने द्वितीय तथा संतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि अंदर 16 वर्ष आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में सचिन कुमार ने प्रथम मो जहीर ने द्वितीय एवं सत्यम कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी आयु वर्ग के गोला फेंक स्पर्धा में किशन कुमार अव्वल रहे. उन्होंने 7.15 मीटर गोला फेंक कर प्रथम स्थान हासिल किया. लंबी कूद में सचिन कुमार ने प्रथम, मुन्ना मुस्ताक ने द्वितीय तथा विपीन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पुरूष वर्ग के 1500 मीटर स्पर्धा में महेश कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय एवं आशुतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 16 वर्ष आयु वर्ग के भाला फेंक प्रतियोगिता में सुखपुर के मो महफूज ने बाजी मारी. उन्होंने 45.15 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि विपीन कुमार द्वितीय तथा सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिलाओं के 400 मीटर स्पर्धा में आंचल ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय तथा दिप्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 13 एथलीटों का चयन 14वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेने हेतु किया जायेगा. जानकारी देते जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नगेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन 25 से 27 नवंबर तक विशाखापत्तनम में होने जा रहा है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सुपौल जिले की टीम आगामी 22 नवंबर को रवाना होगी. जिसमें 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के एथलीट शामिल होंगे. जिला एथलेटिक्स मीट को सफल बनाने हेतु जिला क्रिकेट संघ के सचिव शशि भूषण सिंह, तरूण झा, दिनेश कुमार, खुशबू कुमारी, मनीष सिंह, भारत स्कॉउट गाईड के संगठन आयुक्त संजय झा ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement