निर्मली : छठ पर्व में बाजार में लगने वाली भीड़ के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल, कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद व थानाध्यक्ष नजीम उद्दीन ने पुलिस बल के साथ घूम कर नगर स्थित बोथरा चौक से भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि अनुमंडल
पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के आदेशानुसार शहर के मुख्य मार्ग के बोथरा चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक विक्रेताओं व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित किये हुए जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. छठ पर्व की तैयारी को लेकर व्यापक पैमाने पर श्रद्धालु बाजार में खरीदारी करने आते हैं. अतिक्रमण की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर में अतिक्रमण मुक्ति के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. शांतिपूर्ण तरीके से सभी अतिक्रमणकारियों ने अपना-अपना सामान व रोड शेड हटा लिया. सीओ ने बताया कि बाजार में पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि अतिक्रमणकारी पुनः सड़क का अतिक्रमण न कर सकें. दोबारा अतिक्रमण करने पर वैसे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.