13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चोरों की रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी

सफलता. दो मोबाइल, कंप्यूटर माउस, छेनी, नट व कई सिम बरामद स्थानीय लोगों के विद्यापुरी मुहल्ला में चोरी कर रहे एक चोर को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. उसकी निशानदेही पर एक और चोर की िगरफ्तारी हुई. वहीं बकौर पंचायत स्थित बिजलपुर पुनर्वास बस्ती में ऑटो लेकर चोरी करने पहुंचे एक चोर को […]

सफलता. दो मोबाइल, कंप्यूटर माउस, छेनी, नट व कई सिम बरामद

स्थानीय लोगों के विद्यापुरी मुहल्ला में चोरी कर रहे एक चोर को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. उसकी निशानदेही पर एक और चोर की िगरफ्तारी हुई. वहीं बकौर पंचायत स्थित बिजलपुर पुनर्वास बस्ती में ऑटो लेकर चोरी करने पहुंचे एक चोर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मुहल्ला में मंगलवार की देर रात एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर को रंगे हाथ पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा है. धराये गये चोर के निशानदेही पर सदर थानाध्यक्ष ने देर रात छापेमारी कर एक और चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों चोर के पास से चोरी का दो मोबाइल, कंप्यूटर माउस, छेनी, नट सहित कई कंपनियों का मोबाइल सीम जप्त किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी विजय कुमार साह का पुत्र गौरव कुमार व पिपरा थाना क्षेत्र के दुलारी गांव निवासी सदानंद साह का पुत्र चंदन कुमार पढ़ाई करने के नाम पर विद्यापुरी मुहल्ला स्थित एक लॉज में रह रहा था. दोनों युवक जिला मुख्यालय में देर रात चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
मंगलवार की रात दोनों चोर विद्यापुरी मुहल्ला वार्ड नंबर दो स्थित अभिषेक कुमार के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इस दौरान गृह स्वामी की नींद खुल गयी और वह चोर को देखकर शोर मचाने लगा. इस दौरान दोनों चोर छत से कुद कर भागने लगा. हंगामा पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दूसरे चोर को भी गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों चोर ने हाल के दिनों में शहर में घटित कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने संभावना जताया कि इन चोर के गिरफ्तारी से शहर में आये दिन हो रहे चोरी की छोटी-छोटी घटनाओं पर हद तक अंकुश लग जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि अभिषेक कुमार के आवेदन पर थानाकांड संख्या 499/16 दर्ज कर दोनों चोर को न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ऑटो के साथ चोर गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के बकौर पंचायत स्थित बिजलपुर पुनर्वास बस्ती में मंगलवार की रात ऑटो लेकर चोरी करने पहुंचे एक चोर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोर द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे ऑटों को भी जप्त कर लिया है. गिरफ्तार चोर सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव का निवासी बताया जाता है.
इस बाबत थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार चोर सचिंद्र शर्मा मंगलवार की देर रात बिजलपुर पुनर्वास निवासी बहादुर शर्मा के घर में घुस कर ट्रंक खोलकर चोरी कर रहा था. इस दौरान गृह स्वामी की पत्नी निर्मला देवी जग गयी और घर में घुसे अज्ञात युवक को देखकर शोर मचाने लगी. इस दौरान चोर ऑटो लेकर भागना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं जप्त ऑटों को लेकर छानबीन की जा रही है.
पांच वारंटी गिरफ्तार: एसपी डॉ कुमार एकले के निर्देश पर मंगलवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने बभनी-चकला गांव में छापेमारी कर पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि बभनी-चकला वार्ड नंबर 12 निवासी वासुदेव मंडल, नुनुलाल मंडल, बेचु मंडल, मनोज मंडल व शंभु मंडल को समकालीन अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी वारंटियों को न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें