सुपौल : आधार पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी को कार्यालय वेश्म में डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में अब योजनाओं की राशि सीधे तौर पर लाभार्थी के बैंक खाता में हस्तानांतरित की जायेगी. इसके लिये यह आवश्यक है कि लाभार्थी के बैंक खाता को उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाय.
डीएम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड नहीं बना है. उनके लिये प्रत्येक प्रखंड में उच्च विद्यालय को चिन्हित करते हुए चरणवार तरीके से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. बताया कि प्रथम चरण का शिविर 17 से 20 अक्तूबर , द्वितीय चरण 21 से 24 अक्तूबर तथा तृतीय चरण का विशेष शिविर 25 से 27 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. उक्त तिथियों को कोई भी व्यक्ति चिन्हित स्थल पर पहुंच कर अपना आधार पंजीकरण करा सकते हैं.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के माध्यम से आयोजित शिविरों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों का आधार बनाया जा सके. इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी ब्रज किशोर लाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.