वीरपुर : द कोसी सेंट्रल को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड नाम से शाखा खोल कर लाखों की राशि का ठगी करने के मामले में वीरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि उक्त मामले में स्थानीय थाना में पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराया था. जहां आवेदन के आलोक में वीरपुर थाना कांड संख्या 117 / 2013 दर्ज कर पुलिस द्वारा नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. पुलिस ने आरोपित अनुज कुमार सिंह पिता श्री भगवान प्रसाद सिंह को महेशखूंट से गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल किया .
ज्ञात हो कि द कोसी सेंट्रल कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड नाम से शाखा खोल कर इस संस्था के द्वारा आम लोगों के लाखों रुपये की जमा-पूंजी हड़प लिये गये थे. सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महेशखूंट से आरोपी अनुज कुमार सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया, जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद वीरपुर जेल भेज दिया गया. इस मामले में बीते 15 मार्च 2013 को इसी बैंक शाखा के प्रबंध निदेशक जितेंद्र मिश्रा को सहरसा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.