सभा में उपस्थित विधायक व अन्य.
Advertisement
जनहित से जुड़ी योजनाओं को पंचायत में करें लागू : यदुवंश
सभा में उपस्थित विधायक व अन्य. किसनपुर : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के शिवपुरी पंचायत में मुख्य अतिथि सह पिपरा विधान सभा के विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सभा के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा […]
किसनपुर : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के शिवपुरी पंचायत में मुख्य अतिथि सह पिपरा विधान सभा के विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सभा के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी निर्वाचित जन प्रतिनिधि एवं पंचायत वासियों की है. उन्हें पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु मिल जुल कर योजनाएं पारित करनी चाहिये. उन्होंने जनहित क्षेत्र के मुद्दें को प्राथमिकता देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिये. उन्होंने पंचायत व क्षेत्र के विकास में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, पंसस द्रोपदी देवी, पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, पीआरएस प्रमोद कुमार, उमेश कुमार यादव समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement