मरौना : प्रखंड संसाधन केन्द्र में बुधवार को मासिक गुरू गोष्ठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधान, बीआरपी व सीआरसीसी को संबोधित करते हुए बीईओ श्री मंडल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सबसे बड़ा कर्तव्य है.
विद्यालय में स्वच्छ वातावरण में सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जिससे सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. इसके लिये सभी विद्यालय प्रधान का कर्तव्य है कि ससमय विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन में कमियां पाये जाने पर वैसे विद्यालय प्रधान के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ की गई है. जिससे बच्चों का शैक्षणिक मूल्यांकन हो सकेगा. सभी विद्यालय प्रधान अपने-अपने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए स्वच्छ माहौल में परीक्षा लेना सुनिश्चित करेंगे.