एसएच 91 पर एचपी पेट्रोंल पंप के पास हुआ हादसा
Advertisement
अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक यात्री जख्मी
एसएच 91 पर एचपी पेट्रोंल पंप के पास हुआ हादसा मुरलीगंज : मुरलीगंज से गुजरने वाली एसएच 91 बिहारीगंज – मुरलीगंज रोड पर सोमवार की सुबह सात बजे मुरलीगंज की ओर से आ रही नई ऑटो एचपी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गया. इस घटना […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज से गुजरने वाली एसएच 91 बिहारीगंज – मुरलीगंज रोड पर सोमवार की सुबह सात बजे मुरलीगंज की ओर से आ रही नई ऑटो एचपी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. ऑटो पर पांच आदमी सवार थे. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को मुरलीगंज पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऑटो चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. गाड़ी का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है इसलिए गाड़ी किसकी है, जांच के बाद इसका पता चल सकेगा.
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी ब्रजेश कुमार अपनी मां का इलाज कराने जा रहे थे. इस दुर्घटना में उनके दायीं जांघ की हड्डी टूट गयी. हालांकि, अन्य यात्रियों का कोई पता नहीं चल सका.
गौरतलब है कि बिहारीगंज – मुरलीगंज रोड सहित अन्य सड़कों पर चलने वाले ऑटो के ड्राइवर में से अधिकतर के पास लाइसेंस नहीं है. अल्पज्ञान और यातायात के नियमों से अनभिज्ञ ये चालक मनमाने ढंग से ऑटो चलाते हैं. ऐसे में हमेशा हादसे का डर बना रहता है. इस सड़क दुर्घटना का खास कारण सामने नहीं आ पाया. ब्रजेश के अनुसार खाली सड़क पर ऑटो तेज रफ्तार में चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement