सुपौल : बैरो पंचायत स्थित पलासपुर से सट कर बहने वाली कोहली नदी पर पुल नहीं रहने का खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का एक बड़ा हिस्सा नदी के दूसरी तरफ है. खेत खलिहान नदी के दूसरी तरफ रहने के कारण पंचायत वासियों के समक्ष 365 दिनों नदी पार करने की नियती बनी रहती है.
नदी पर पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीण जान बूझ कर असुरक्षित तरीके से नदी पार करने के लिए मजबूर हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है. 2015 में नदी पार करने के दौरान वार्ड नंबर 13 निवासी सागर महतो के नाती अमरजीत कुमार व नतिनी रेखा कुमारी की मौत भी नदी में डूबने से हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से कोहली नदी पर पुल निर्माण कराये जाने की मांग की है.