सरायगढ़ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लागू करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी शरत कुमार मंडल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर मझौवा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत सीओ श्री मंडल ने बताया कि 11:30 बजे विद्यालय में वर्ग 01 से 08 मात्र 19 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये. जबकि विद्यालय में 312 बच्चे नामांकित है.
एमडीएम बंद था. बच्चों की उपस्थिति पंजी नहीं बनायी गयी थी. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सूरज प्रसाद यादव व सहायक शिक्षिका सीमा कुमार उपस्थित थे, जबकि सहायक शिक्षक शिव नारायण यादव तथा गीता देवी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. एमडीएम पंजी में एक सितंबर को 135 तथा दो सितंबर को 136 छात्र-छात्राओं का उपस्थित संधारण किया गया था. सीओ ने बताया कि तीन से सात सितंबर तक प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम पंजी में छात्र-छात्राओं उपस्थित संधारण नहीं किया गया था. सीओ ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव था.
वहीं विद्यालय में व्यापक पैमाने में गड़बड़ी पायी गयी. सीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट की जायेगी.