मरौना : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसियाही का शनिवार को बीडीओ सुशील कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय संचालन में अनियमितता व विद्यालय की दयनीय स्थिति को देख बिफर पड़े. पदस्थापित सात शिक्षकों में से मात्र तीन शिक्षक रामबालक, राकेश व प्रेम कुमार ही उपस्थित थे.
जबकि विद्यालय प्रधान राजेन्द्र भी अनुपस्थित थे. शिक्षिका रीतु व शिक्षक दीपनारायण बिना सूचना के गायब थे. वहीं शिक्षिका अस्मिता आकस्मिक अवकाश में थी. निरीक्षण के दौरान नामांकित 350 बच्चों में से मात्र 25 ही उपस्थित थे, जबकि शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को 272 बच्चे उपस्थित थे, जबकि शुक्रवार को 72 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी.