समापन. जिप सदस्यों को दी गयी प्रशिक्षण में जानकारी
Advertisement
नियम के मुतािबक हो काम
समापन. जिप सदस्यों को दी गयी प्रशिक्षण में जानकारी जिला परिषद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. वक्ताओं ने कहा, वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति निजी समस्या से त्रस्त है, जिसका समाधान होना चाहिए. सुपौल : ख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के तहत आयोजित […]
जिला परिषद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. वक्ताओं ने कहा, वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति निजी समस्या से त्रस्त है, जिसका समाधान होना चाहिए.
सुपौल : ख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. एसएलटी प्रो निखिलेश कुमार सिंह ने सदस्यों को क्षेत्र के लिए संचालित विकासात्मक योजनाओं के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण देने आये राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रो सिंह ने जिप सदस्यों को सरकारी योजनाओं को नियमसंगत तरीके से अपने-अपने क्षेत्र कार्य कराये जाने के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विकासात्मक कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जाना है,
लेकिन योजना संबंधित प्रस्तावों में प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. प्रशिक्षक ने बताया कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति निजी समस्या से त्रस्त है, लेकिन जनप्रतिनिधि द्वारा किये जाने वाले कार्य िनजीगत नहीं बल्कि सामूहिक विकास के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. श्री सिंह ने बताया कि विकास कार्य के लिए त्रिस्तरीय पंचायत का महत्व काफी अहम है. इसे लेकर आप सभी को सरकार द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से समुचित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. वहीं प्रशिक्षण में इसके अलावा सदस्यों को लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015, दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना, ग्राम कचहरी का संगठनात्मक स्वरूप, पीएम आवास योजना, सरकार के सात निश्चय, पांचवें व 14 वित्त आयोग के बारे में जानकारी दी. समापन सत्र के मौके पर जिप अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष गायत्री प्रकाश ने सभी सदस्यों से कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से मिली जानकारी से हम सभी को विकासात्मक कार्य करवाने में सहुलियत होगी. समापन सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थी शमशेर आलम, वीणा देवी, कविता देवी, रवीना खातून, सुनील कुमार सिंह, चंचल देवी, रुबी कुमारी, विजय शर्मा, सीताराम चौधरी आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement