11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री गणेश महोत्सव पांच सितंबर से, पूजा कमेटी का हुआ गठन

सुपौल : गत वर्ष की भांति इस साल भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में धूमधाम से किया जायेगा. जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत स्थानीय गांधी मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया. नव गठित कमेटी में नंद […]

सुपौल : गत वर्ष की भांति इस साल भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में धूमधाम से किया जायेगा. जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत स्थानीय गांधी मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया.

नव गठित कमेटी में नंद किशोर चौधरी को अध्यक्ष एवं ललन कुमार चौधरी को सचिव की कमान सौंपी गयी है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर राधवेंद्र झा राघव, जगन्नाथ चौधरी, बैजू कुमार चौधरी, संतोष कुमार चौधरी एवं नवीन कुमार गुप्ता उप सचिव पद पर अंजय सिंह, अमित कुमार गुप्ता एवं बैद्यनाथ कुमार बैजू, कोषाध्यक्ष पद पर राम किशोर चौधरी एवं अंकेक्षक के रूप में राजेंद्र चौधरी का चयन किया गया है.
इसके अलावा संरक्षक सदस्य के रूप में चंद्रकांत झा, विनय भूषण सिंह, रमण कुमार सिंह, राम कुमार चौधरी, धर्मदेव चौधरी तथा नत्थू पासवान एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अरूण कुमार झा मुन्ना, अभय कुमार झा, राजीव कुमार चौधरी, राघव कुमार, कुंदन कुमार, कैलाश पौद्दार, नरेंद्र कुमार ठाकुर, रंजीत चौधरी, शंभु चौधरी, प्रवीण कुमार, महेश मंडल, चंदन पाठक एवं गणेश चौधरी को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें