सुपौल : किसनपुर थाना में पदस्थापित एएसआई अरविंद सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष जयंत मिश्रा के साथ किये गये दुर्व्यवहार व गाली-गलौज मामले में एसपी डॉ कुमार एकले ने जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी एएसआई को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.
ज्ञात हो कि दुर्व्यवहार की घटना का विडियो वायरल होने और भाजपा सहित अन्य संगठनों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने पूर्व में ही उक्त अधिकारी को किसनपुर थाना से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया था.शनिवार को एसपी के इस कार्रवाई के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.जिसमें इस मामले को लेकर भाजपा द्वारा आहूत विरोध कार्यक्रमों को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने एसपी के इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक धन्यवाद के पात्र हैं.जिलाध्यक्ष ने बताया कि दुर्व्यवहार मामले की जांच एसपी द्वारा सदर इंस्पैक्टर इंद्रजीत बैठा को सौंपी गयी थी.सदर इंस्पैक्टर ने अपने जांच प्रतिवेदन में घटना को सही मानते हुए जांच प्रतिवेदन एसपी को सौंप दिया है.जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई की गयी.
बैठक में उपस्थित पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी ने कहा कि प्रशासन देर से ही सही लेकिन जो निर्णय लिया वह स्वागत योग्य है.बैठक के दौरान भाजपा के चट्टानी एकता को बनाये रखने के लिए जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, रंधीर ठाकुर, मनोज पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, जयंता मिश्रा, बलराम कामत, प्रकाश झा, मनोज सिंह, डॉ शमशाद आलम, अशोक शर्मा, चंदेश्वरी चौपाल, दीपक दुबे, महेश दुबे, आशीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.