सुपौल : जिला मुख्यालय में कार्यरत गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी के कारण गैस उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.केंद्र सरकार द्वारा जहां महिलाओं की समस्या को ध्यान में रख कर मुफ्त गैस कनेक्शन सहित अन्य कई स्कीम चलाये जा रहे हैं.वहीं गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को आज भी गैस प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
कई उपभोक्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित गैस के दर में ही होम डिलेवरी का शुल्क भी शामिल है.लेकिन यहां के सभी संचालक शुल्क प्राप्त करने के बावजूद होम डिलेवरी की सेवा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.नतीजतन गैस प्राप्त करने के लिए आज भी उपभोक्ताओं को कतारबद्ध हो कर गैस के लिए घंटों इतजार करना पड़ता है. सबसे अधिक समस्या महिलाओं को झेलनी पड़ती है. गांधी मैदान व अन्य स्थानों पर एजेंसी द्वारा रसोई गैस सिलिंडर का वितरण किया जाता है.
जहां अहले सुबह से ही आम उपभोक्ता सहित महिलाओं की कतार देखी जाती है. एजेंसी के इस रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोस का माहौल व्याप्त है. उपभोक्ताओं ने नियम के अनुरूप रसोई गैस के होम डिलेवरी हेतु जिला प्रशासन से मांग की है