11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंग चौकीदार ने की मानमानी

प्रशासन मौन. कैसे सुधरेगी व्यवस्था, जब रक्षक ही बन जाये भक्षक सावर्जनिक जगह से सोलर लाइट हटाकर लगायी अपने आवास पर समाज के हरेक लोगों को सरकारी सुविधा मिले इसके लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, लेकिन समाज के रक्षक ही भक्षक बन जाये तो ऐसी परिस्थिति में लोगों को परेशानी होती […]

प्रशासन मौन. कैसे सुधरेगी व्यवस्था, जब रक्षक ही बन जाये भक्षक

सावर्जनिक जगह से सोलर लाइट हटाकर लगायी अपने आवास पर
समाज के हरेक लोगों को सरकारी सुविधा मिले इसके लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, लेकिन समाज के रक्षक ही भक्षक बन जाये तो ऐसी परिस्थिति में लोगों को परेशानी होती है. त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित चौकीदार शंभु ने सार्वजनिक जगह से सोलर लाइट को हटा कर अपने आवास पर लगा लिया है.
सुपौल : सरकार द्वारा समाज के हरेक लोगों को मूलभूत सुविधा मिले. इसे लेकर कई प्रकार की योजनाएं संचालित है. साथ ही योजनाओं के तहत कराये गये कार्यों की सुरक्षा की जिम्मेवारी आमजन सहित प्रशासन की भी होती है, लेकिन जब समाज के रक्षक ही भक्षक बन जाये तो ऐसी परिस्थिति में लोगों को परेशानी होती है. कुछ इस तरह का मामला जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत सिमरिया पंचायत स्थित कुमियाही गांव का है. मालूम हो कि दशकों पूर्व गांवों को चकाचक कराये जाने को लेकर सरकार द्वारा सोलर लाइट योजना का शुभारंभ किया गया.
समाज के लोगों को सोलर लाइट योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी, जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा चिह्नित स्थानों पर सोलर लाइट लगाये जाने का कार्य भी कराया गया. साथ ही कुमियाही गांव में योजना संख्या छह के तहत वर्ष 2007-08 तत्कालीन मुखिया द्वारा वार्ड नंबर 11 स्थित सड़क के किनारे चिह्नित स्थल कुसुमलाल पासवान के घर के समीप सोलर लाइट लगवाया गया, जहां दो वर्षों तक उक्त सोलर लाइट से रोशनी की सुविधा ग्रामीणों को मिला, लेकिन गांव के ही त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित चौकीदार शंभु पासवान ने उक्त सोलर लाइट को वहां से हटा कर अपने आवास पर लगा लिया है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों का प्रशासन से उठता जा रहा भरोसा : स्थानीय लोगों ने बताया कि चौकीदार शंभु पासवान दबंग प्रवृत्ति के हैं. चौकीदार शंभु के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना में आपराधिक मामला भी दर्ज है. साथ ही डकैती व अपहरण के मामले में वे जेल की हवा भी खा चुका है. वहीं बीते दिनों त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में तीन वर्ष तक सेवा से निलंबित भी रहे. पुन: चौकीदार पद पर योगदान होने के पश्चात आये दिन लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट सहित असामाजिक हरकत करता रहता है. एक चौकीदार का दायित्व होता है कि वे आम जनता के हितों के साथ – साथ सरकारी संपत्ति की रक्षा करे, लेकिन शंभु अपने कर्तव्य व दायित्व से विमुख होकर लोगों पर रौब जमाते रहे हैं. इस समस्या के निदान को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण लोगों का प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है.
चौकीदार के आचरण से सहमे रहते हैं ग्रामीण
गौरतलब हो कि हजारों की आबादी वाले कुमियाही गांव में बिजली की सुविधा नदारद है. गांवों के चारों तरफ रोशनी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए तत्कालीन मुखिया द्वारा आवश्यकता अनुरूप सड़क के किनारे जगह-जगह सोलर लाइट लगवाया गया, लेकिन समाज के गरीब कुसुमलाल पासवान के घर के समीप अधिष्ठापित सोलर लाइट को बीते कई वर्षों पूर्व चौकीदार शंभु पासवान द्वारा उखाड़कर अपने आवासीय परिसर में लगवा लिया. सोलर लाइट उखाड़ने के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया गया, लेकिन चौकीदार ने लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए जेल में बंद कराने तक की धमकी दी. इसके उपरांत कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से किया, लेकिन इस मामले पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण मजदूरी कर जीवन बसर कर रहे लोगों ने इस दबंगई के खिलाफ उतरने से किनारा कर लिया. स्थानीय लोग चौकीदार के इस आचरण से सहमे हुए हैं.
कहते हैं जन प्रतिनिधि
वार्ड संख्या 11 के सदस्य पति भोला राम ने बताया कि यह मामला पूर्व का है. इस मामले को वे आम सभा में रखेंगे. जहां विचारोपरांत समुचित निर्णय लिया जायेगा. वहीं सिमरिया पंचायत के मुखिया मदन मंडल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. सार्वजनिक संपत्ति को निजी तौर पर उपयोग नहीं किया जा सकता है. संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य से जानकारी प्राप्त कर समस्या का शीघ्र हल निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें