11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से था कब्जा

कार्रवाई. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया जिला मुख्यालय के पश्चिमी भाग में बसे पुनर्वास वार्ड नंबर एक में लोक आयुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन ने वासी माना टोला खोखनाहा निवासी यदुनंदन यादव के जमीन पर अवैध रूप से बसे दिघिया किसनपुर निवासी भूषण यादव के घर को खाली कराया. सुपौल : अतिक्रमणमुक्त कराने […]

कार्रवाई. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया

जिला मुख्यालय के पश्चिमी भाग में बसे पुनर्वास वार्ड नंबर एक में लोक आयुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन ने वासी माना टोला खोखनाहा निवासी यदुनंदन यादव के जमीन पर अवैध रूप से बसे दिघिया किसनपुर निवासी भूषण यादव के घर को खाली कराया.
सुपौल : अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रभारी अंचल अधिकारी अजीत कुमार लाल, थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव व महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री के नेतृत्व में अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिये जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
मालूम हो कि कोसी तटबंध निर्माण के बाद कोसी वासी श्री यादव को वर्ष 1960 में सरकार द्वारा पुनर्वास हेतु जमीन मुहैया कराई थी. जिसमें सोलह डिसमल जमीन पर दिघिया निवासी भूषण यादव ने कब्जा जमा लिया था. मामले की सुनवाई लोकायुक्त द्वारा की गयी. जिसके बाद यदुनंदन यादव के पक्ष में फैसला दिया गया.
हालांकि बल पूर्वक हटाये गये भूषण यादव ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे भी कोसी से विस्थापित हैं. लेकिन जमीन खाली करने के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें उपयुक्त समय नहीं दिया गया. जिसके कारण उन्हें काफी क्षति उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें