शोकाकुल पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल
Advertisement
कोसी नदी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत
शोकाकुल पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल वीरपुर : शुक्रवार की दोपहर कोसी नदी के पूर्वी तटबंध के चार किलोमीटर स्पर के पास भैंस चराने के क्रम में नदी में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार डूबे हुए व्यक्ति की पहचान भगवानपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड […]
वीरपुर : शुक्रवार की दोपहर कोसी नदी के पूर्वी तटबंध के चार किलोमीटर स्पर के पास भैंस चराने के क्रम में नदी में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार डूबे हुए व्यक्ति की पहचान भगवानपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर चार के हीरालाल मुखिया के पुत्र ललित कुमार के रूप में की गयी है. डूबने की सूचना मिलते ही भीमनगर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार अपने सहयोगी के साथ घटना स्थल पर पहुचे.
वहीं रानीगंज बीओपी से एसएसबी के जवानों ने भी मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी नदी में डूबे युवक को ढूंढा नहीं जा सका. इधर, युवक के डूबने और लाश प्राप्त नहीं होने से शोकाकुल पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. खबर की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी मिथलेश कुमार राय ने बताया कि स्थानीय नाविक, मल्लाह और गोताखोरों के द्वारा लगातार लाश को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement