सरायगढ़-गणपतगंज मार्ग में डायवर्सन के धंसने से परेशानी
Advertisement
आवागमन एक बार फिर बाधित
सरायगढ़-गणपतगंज मार्ग में डायवर्सन के धंसने से परेशानी सरायगढ़ : सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज पथ में उप शाखा नहर पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल के समीप बने डायवर्सन पर एक बार फिर आवागमन बाधित हो गया है. इस वजह से इस मार्ग से चलने वाले वाहन के चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ […]
सरायगढ़ : सरायगढ़-लालगंज-गणपतगंज पथ में उप शाखा नहर पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल के समीप बने डायवर्सन पर एक बार फिर आवागमन बाधित हो गया है. इस वजह से इस मार्ग से चलने वाले वाहन के चालकों व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वाहन चालक कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे मार्ग से आवागमन करने को विवश हैं. गौरतलब है कि शनिवार की रात उक्त डायवर्सन में बालू लदे एक ट्रक के फंस जाने के बाद यह समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि पुल के निर्माण में लगे संवेदक द्वारा काफी मशक्कत के बाद फंसे ट्रक से बालू को अनलोड कर बाहर निकाला गया, लेकिन इस मार्ग में परिचालित भारी वाहनों की संख्या को देखते हुए कम क्षमता वाले इस डायवर्सन को तोड़ कर नये डायवर्सन का निर्माण किया जा रहा है. इससे आवागमन बाधित है.
जानकारी अनुसार बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत बिहार राज्य पुल निगम द्वारा 11 करोड़ 50 लाख की लागत से सहरसा उप शाखा नहर पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण के लिए समीप में कंपनी द्वारा डायवर्सन का निर्माण किया गया, लेकिन आवश्यकता के अनुरूप इस डायवर्सन में ह्यूम पाइप नहीं दिया गया. इससे उप शाखा नहर में अत्यधिक पानी आने के बाद डायवर्सन नीचे धंस गया और यही वजह है कि शनिवार की रात डायवर्सन में ट्रक फंस गया. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक द्वारा डायवर्सन के निर्माण में लापरवाही बरती गयी. इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस डायवर्सन में तकरीबन एक दर्जन ह्यूम पाइप लगाने की आवश्यकता थी, लेकिन संवेदक द्वारा केवल आधा दर्जन ह्यूम पाइप ही लगाया गया. इसके कारण उक्त परेशानी उत्पन्न हुई. हालांकि मंगलवार को संवेदक द्वारा पुन: डायवर्सन को तोड़ कर उसमें तीन अतिरिक्त ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement