सुपौल : बसविट्टी- सुपौल पथ पर सोमवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने पुन: लूटपाट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. चैनसिंह पट्टी निवासी टेंट व्यवसायी कमरे आलम सोमवार की रात्रि महेशपुर गांव से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर सुपौल लौट रहे थे. इस दौरान नप क्षेत्र के इस्लामपुर जिलेबिया मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने कमरे आलम को रूकने का इशारा किया,
लेकिन कमरे आलम ने मामला समझकर बाइक लेकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने रड से प्रहार कर उनको जख्मी कर दिया. कमरे आलम भाग कर मदरसा के समीप पहुंचे, जहां से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे गश्ती वाहन ने बसविट्टी पथ में अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों का कोई भी सुराग नहीं मिला.