बैठक में सक्रिय सदस्यता एवं संगठन के पुनर्गठन पर भी विचार विमर्श किया गया
सुपौल : सुपौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक दक्षिण हटखोला रोड स्थित आरके पैलेस परिसर में जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर हर्ष जताते हुए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.
बैठक में सक्रिय सदस्यता एवं संगठन के पुनर्गठन पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर बधाई दी. उन्होंने स्थानीय कमेटी के गठन हेतु सभी बूथ स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने पर जोर दिया. कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान के बाद जल्द ही बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा. बूथ कमेटी ही पंचायत संयोजक का चयन करेंगे. साथ ही मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा.
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने केंद्र सरकार के दो वर्षों की उपलब्धि की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के हित में कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी व एनडीए सरकार के शानदार क्रिया-कलापों की वजह से अधिक से अधिक लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं.
ऐसे लोगों को तत्काल पार्टी का सदस्य बनाने की पहल करनी चाहिये. पूर्व विधायक दीनबंधु प्रसाद यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी ने भी केंद्र सरकार के उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दलित, महादलित, अतिपिछड़ा सहित सभी वर्ग व समुदाय के लोगों को संगठन से जुड़ने एवं सक्रिय सदस्य बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज पाठक,
महामंत्री रंधीर ठाकुर, रामोतार गुप्ता, रमण चंद, रंजू झा, पूनम ठाकुर, सरोज झा, श्याम पोद्दार, परमानंद सिंह, चंदेश्वरी शर्मा, राजधर यादव, प्रकाश झा, जयंत मिश्रा, गौतम झा, सुरेश सुमन, संतोष सिंह, मिथिलेश यादव, राज कुमार झा, दीपक दूबे, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद साह, आमीर हसन, शिव चंद्र ठाकुर, अनिल साह, विमलेंदु ठाकुर, नंदे लाल मंडल आदि मौजूद थे.