त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्षमिनियां गांव के समीप बुधवार की देर संध्या एनएच 327 जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में एक ऑटो पलट गयी, जिससे ऑटो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये, जबकि एक व्यक्ति मटकुडिया गांव निवासी मो अफजल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ऑटो को कब्जे में ले लिया़ वहीं पुलिस ने सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
जानकारी के अनुसार मो अफजल व अन्य लोग तीन जदिया से यात्री ऑटो पर सवार होकर त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी दौरान लक्षमिनियां पुल से समीप सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. उक्त सड़क के ऊपर निर्माण सामग्री रहने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया. इस कारण ऑटो पलट गयी. वहीं जख्मी 17 वर्षीया नंदिनी कुमारी, 27 वर्षीय सौरभ कुमार व 36 वर्षीय धीरेंद्र सरदार का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
हिरासत में लिए गये ऑटो चालक पतरघट थाना सौरबाजार जिला-सहरसा निवासी मो सुहैल निवासी ने बताया कि वे मधेपुरा से ऑटो लेकर कि बुधवार को दिन में मधेपुरा से यात्री को लेकर जदिया आया था और वापस मधेपुरा लौट रहा था़ पुलिस ने मृतक अफजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है़