सुपौल : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव से अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पान की दुकान में शराब का सेवन करते पकड़ा गया जबकि दूसरे के घर से मिट्टी के नीचे छिपा कर रखा अवैध देसी शराब बरामद किया गया है.
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश चंद द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.