11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही. नगर परिषद के वार्ड 24 में सुविधाओं का अभाव

लापरवाही. नगर परिषद के वार्ड 24 में सुविधाओं का अभाव सड़क पर बहता है नाले का पानी नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वार्ड 24 सघन आबादी वाला वार्ड है, फिर भी नप के अिधकारी इस ओर ध्यान नहीं […]

लापरवाही. नगर परिषद के वार्ड 24 में सुविधाओं का अभाव

सड़क पर बहता है नाले का पानी
नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वार्ड 24 सघन आबादी वाला वार्ड है, फिर भी नप के अिधकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सुपौल : सरकार की प्राथमिकता में क्षेत्रों का समुचित विकास शामिल किया गया है. जानकारों का मानना है कि समाज के लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित अन्य संसाधनों से लैस करा दी जाय तो क्षेत्र का स्वत: विकास धरातल पर दिखने लगता है, लेकिन जब उक्त मुद्दे को सुदृढ़ कराने से विभाग विमुख हो जाये तो आमजनों का आक्रोश बढ़ना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही हाल बना हुआ है नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 का.
ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 सघन आबादी का मुहल्ला है, जहां कई दशकों से इस वार्ड के अधिकांश लोग स्वरोजगार कर जीवन यापन करते आ रहे हैं. इस मुहल्ले में स्कूल, आंगनबाड़ी सहित अन्य सुविधा बहाल है, लेकिन वर्षों पूर्व लाखों की लागत से बनाये गये सड़क के समुचित रख-रखाव व मरम्मत नहीं कराये जाने के कारण जहां पीसीसी सड़क की स्थिति जर्जर है. वहीं सड़क के किनारे नाला निर्माण नहीं कराये जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी की आवाजाही में परेशानी हो रही है.
सड़क की स्थिति बदतर
सघन आबादी वाले इस मुहल्ले में दशकों पूर्व कई पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया. इस मुहल्ले का मुख्य प्रवेश पथ बबलू झा की दुकान से अधिवक्ता विमल कुमार दास के घर तक बनी सड़क को माना जाता है. उक्त पथ के जीर्णोद्धार कार्य कराये जाने को लेकर कुछ वर्ष पूर्व विभाग द्वारा निविदा निकाल कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, लेकिन संवेदक द्वारा इस पथ में कुछ दूरी तक निर्माण कार्य कराये जाने के बाद कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया.
संवेदक द्वारा आधा-अधूरा निर्माण कार्य कराये जाने से जहां सड़क की स्थिति बदतर होता गया. वहीं सड़क के किनारे घर बनाकर जीवन यापन कर रहे लोगों की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. बावजूद इसके संबंधित विभाग मौन साधे हुए हैं. स्थानीय दीपक कुमार, रत्नमाली, अनिश कुमार, रिचा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, नवीन कुमार दास, सत्यम रत्न, अनुराग प्रभाकर ने इस समस्या के बाबत संबंधित पदाधिकारियों से नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है.
कहते हैं वार्डवासी
विमल कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व विभाग द्वारा मुहल्लेवासियों की समस्या को दूर कराये जाने को लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, लेकिन निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभाग द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
ओम रत्न ने बताया कि सड़क के ऊपर नाला निर्माण कार्य नहीं कराये जाने से समस्या जटित होता जा रहा है. सड़क के किनारे नाला निर्माण कार्य नहीं कराये जाने से जहां वार्डवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं लाखों की लागत से बनाये गये सड़क को भी भारी क्षति पहुंच रही है.
अभिषेक रिशु ने कहा कि इस वार्ड को छोड़ अन्य वार्डों में विकासात्मक कार्य बेहतर तरीके से कराया जा रहा है. वर्षों से नाला निर्माण कराये जाने की समस्या से जूझ रहे मुहल्लेवासियों पर विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
अतुल कुमार ने बताया कि इस जर्जर सड़क के ऊपर पानी के जमाव होने से स्थिति नारकीय बन जाती है. वार्ड पार्षद व नगर परिषद प्रशासन से कई बार कहा गया, लेकिन उनके द्वारा अब तक पहल नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें