राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित रामविशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की रात आग लगने से चार परिवार के पांच घर जल गये. घटना में नकद सहित अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि जल गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक बजे वार्ड नंबर पांच निवासी मो रमजानी, मो जुमन, नूर मोहम्मद व धनती खातून के घर में आग लग गयी.
घटना में पांच हजार नकद सहित अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्निचर, गेहूं आदि जलकर गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के क्रम में दो लोग घायल हो गये. पीड़ितों ने घटना की सूचना राघोपुर थाना व अंचल कार्यालय को दी. थाना व अंचल कार्यालय कर्मी द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया.