Advertisement
सिंहेश्वर-सुपौल पथ दो घंटे जाम
सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के विशनपुर गांव के आक्रोशित पेंशन से वंचित लाभुकों ने मंगलवर को सुपौल- सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान हरदी दुर्गा स्थान के दो घंटे तक सड़क जाम कर पंचायत सचिव के विरोध में प्रदर्शन किया. सुपौल : सामाजिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य से […]
सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के विशनपुर गांव के आक्रोशित पेंशन से वंचित लाभुकों ने मंगलवर को सुपौल- सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान हरदी दुर्गा स्थान के दो घंटे तक सड़क जाम कर पंचायत सचिव के विरोध में प्रदर्शन किया.
सुपौल : सामाजिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य से समाज के दबे कुचले व गरीबों के निमित्त सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया गया है. ऐसे योजनाओं का लाभ प्रावधान अनुरूप वृद्धा, विधवा व विकलांगों को उपलब्ध कराया जाना है. लेकिन समाज के ऐसे निरीह लोगों को विभागीय शिथिलता का कोपभाजन होना पड़ रहा है.
आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों के पेंशन लाभुकों को बीते कई माह से पेंशन का लाभ नहीं उपलब्ध कराया गया. साथ ही पेंशन धारकों को विभाग द्वारा समय देकर चिह्नित स्थानों पर बुलाने के बाद भी पेंशन राशि भुगतान का कार्य नहीं किया जाता है. जिस कारण पेंशन धारकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. मालूम हो कि मंगलवार को सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के विशनपुर गांव के आक्रोशित पेंशन धारकों ने सुपौल- सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को हरदी दुर्गा स्थान के समीप तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम कर पंचायत सचिव के विरोध में प्रदर्शन किया.
पंचायत सचिव की मनमानी पर आक्रोश
प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों लाभुकों ने बताया कि विभागीय निष्क्रियता के कारण वे सभी बीते कई माह से कार्यालय का चक्कर काटने पर विवश हुए. पेंशन धारकों की वेवशी पर जब विभागीय कर्मियों का नींद खुला तो उक्त पंचायत के सचिव द्वारा बीते रविवार को सूचना दी गयी कि सोमवार को मां वन दुर्गा देवी परिसर स्थित पंचायत भवन में पेंशन की राशि का वितरण किया जायेगा.
पंचायत सचिव की सूचना पर पंचायत के सभी पेंशन धारकों में आशा जगी कि अब उन्हें शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिल पायेगा. सोमवार को जब सैकड़ों लाभुक पेंशन का लाभ पाने को लेकर पंचायत भवन पहुंचे. जहां हरदी पश्चिम पंचायत के पेंशन धारकों को पेंशन का लाभ दिया गया. लेकिन उक्त पंचायत के ही विशनपुर गांव के सैकड़ों लाभुकों को घंटों इंतजार कराने के बाद पंचायत सेवक द्वारा बताया गया कि अब पेंशन राशि का वितरण मंगलवार को होगा. हार थक कर सभी लाभुक वापस घर लौट गये. साथ ही पंचायत सचिव के सूचना के अनुरूप सभी लाभुक मंगलवार को पंचायत भवन पहुंचे. जहां कई घंटे इंतजार करने के बाद वे सभी आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गये और सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.
घटना की सूचना पर पहुंचे हरदी पुलिस केंप प्रभारी बलराम चौधरी सदल बल पहुंचे. जहां प्रदर्शन कारियों ने उनकी एक भी ना सूनी. इसके बाद बीडीओ आर्य गौतम ने जाम स्थल पर पहुंच कर पेंशन धारकों को समझाते हुए आगामी चार अप्रैल को पेंशन की राशि का वितरण किये जाने की बात कही. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम को समाप्त कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement