23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला वीक्षकों की संख्या में की गयी बढ़ोतरी

केंद्राधीक्षकों ने ली राहत की सांस सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व सरकार द्वारा मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित करने की प्रतिबद्धता के बावजूद वीक्षकों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर […]

केंद्राधीक्षकों ने ली राहत की सांस

सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व सरकार द्वारा मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित करने की प्रतिबद्धता के बावजूद वीक्षकों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला वीक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. हालांकि डीएम के आदेश के बावजूद काफी कम महिला वीक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.
बावजूद इसके महिला वीक्षकों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्राधीक्षकों ने राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों की तैनाती में की गयी गड़बड़ी को प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार के अंक में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था.जिसके बाद जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व से तैनात महिला वीक्षकों की संख्या में वृद्धि का आदेश दिया.
चार केंद्रों पर बढ़ाये गये 21 महिला वीक्षक : जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने बीइओ सुपौल को जिला मुख्यालय स्थित छात्राओं के परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला वीक्षकों की तैनाती का आदेश दिया था.जिसके बाद शुक्रवार को बीइओ ने ब.बि. बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 05, बीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 04, आरएसएम पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 04 तथा एसएनएस महिला महा विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 08 महिला वीक्षकों को परीक्षा कार्य में लगाया है.अतिरिक्त वीक्षकों के योगदान के बाद सभी केंद्राधीक्षकों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें