11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश विरोधी लोगों के विरुद्ध हो कार्रवाई: आरके सिंह

सुपौल : देश की एकता व अखंडता के खिलाफ की जा रही किसी नारेबाजी व साजिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जेएनयू केंपस में जिस तरह के राष्ट्र विरोधी नारे लगाये गये, उससे हर भारतीय का आहत हैं. देश की जनता इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगी. यह बातें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव सह भाजपा […]

सुपौल : देश की एकता व अखंडता के खिलाफ की जा रही किसी नारेबाजी व साजिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जेएनयू केंपस में जिस तरह के राष्ट्र विरोधी नारे लगाये गये, उससे हर भारतीय का आहत हैं.

देश की जनता इसे कभी बरदाश्त नहीं करेगी. यह बातें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव सह भाजपा सांसद राज कुमार सिंह रविवार की शाम स्थानीय अतिथि गृह में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. जेएनयू विवाद पर चर्चा करते श्री सिंह ने कहा कि छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कुछ लोग हीरो बना रहे हैं. देश की जनता सब कुछ देख रही है. वे ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. बिहार के हालात पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन सरकार का शासन प्रारंभ होते ही सूबे में आपराधिक घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. सरकार सिर्फ बैठक पर बैठक कर रही है. अपराध की वृद्धि पर मुख्यमंत्री को जबाव देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के नेता केंद्र सरकार कल इपीएफ पर टैक्स बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं. वे क्यों नहीं बताते कि कपड़ा, बालू जैसे आवश्यक चीजों पर राज्य सरकार द्वारा टैक्स क्यों लगाया गया.

किसानों के धान की अधिप्राप्ति अब तक क्यों नहीं की गयी? ऐसे कई सवाल हैं जो राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है. सांसद श्री सिंह ने मौके पर सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड में शीघ्र अमान परिवर्तन का आश्वासन दिया. कहा कि राशि का आवंटन हो चुका है. कार्य शीघ्र पूर्ण होगा.

उन्होंने जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु पहल का भी भरोसा दिलाया. बताया कि संबंधित अधिकारियों से भूमि उपलब्ध कराने हेतु वार्ता हुई है. जमीन मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, मनोज कुमार पाठक, रणधीर ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रकाश झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें