बजट में सभी को कुछ न कुछ
Advertisement
आम बजट. गरीबों का एक लाख का स्वास्थ्य बीमा का तोहफा
बजट में सभी को कुछ न कुछ केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट को लेकर आमजनों में पूर्व से ही कई सारी आकांक्षा व अपेक्षाएं जुड़ी थी.वहीं सरकार ने सभी को बजट में कुछ न कुछ दिया ही है, एक तरफ जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने बजट को जहां जनसाधारण का बजट […]
केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट को लेकर आमजनों में पूर्व से ही कई सारी आकांक्षा व अपेक्षाएं जुड़ी थी.वहीं सरकार ने सभी को बजट में कुछ न कुछ दिया ही है, एक तरफ जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने बजट को जहां जनसाधारण का बजट बताया. वहीं विपक्षी दलों ने इस बजट को चुनावी बजट करार दिया है.
सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट को लेकर आमजनों में पूर्व से ही कई सारी आकांक्षा व अपेक्षाएं जुड़ी थी. उसके अनुरूप बजट कितना प्रभावी है. आम लोगों ने प्रभात खबर से हुई बातों में बजट के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने बजट को जहां जनसाधारण का बजट बताया. वहीं विपक्षी दलों ने इस बजट को चुनावी बजट करार दिया, जबकि आम लोगों ने वित्तमंत्री द्वारा पेश बजट पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
हालांकि सरकार द्वारा पेश बजट में टैक्स पूर्ववत रखा गया है, जबकि गरीबों का एक लाख का स्वास्थ्य बीमा, रक्षा बजट में 14 प्रतिशत का इजाफा, होम रेंट पर पांच हजार प्रतिमाह छूट, मनरेगा के लिए 38 हजार 500 करोड़, पांच लाख की आय तक तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट, सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ , कृषि व किसान पर विशेष ध्यान, फसल बीमा के लिए 55 सौ करोड़,दाल उत्पादन के बढ़ावा के लिए पांच सौ करोड़, सिचाई योजना पर 86 हजार पांच सौ करोड़ समेत कई महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखा गया है.
बावजूद बजट को लेकर राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है.
नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि बजट में गरीब व किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. वहीं टैक्स को पूर्ववत रखते हुए भी पांच लाख तक के आमद में तीन प्रतिशत की छूट दी गयी है, जो जाहिर करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास के वायदे को पूरी तरह अमल में लाने की कोशिश में जुटे हैं.
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विकास का बजट पेश किया है, जिसका वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा इस बजट से देश में विकास की गति तेज होगी और हर हाथ को काम भी मिलेगा. कृषि क्षेत्र में एफडीआइ का लाभ किसानों को मिलेगा. वहीं सड़क योजनाओं में राशि देने से आम आदमी का कल्याण हो पायेगा.
लोजपा नेता नसीम अहमद गुड्डू ने नये बजट की सराहना की है. उन्होंने पांच साल में किसानों की आय दोगुणा करने, किसानों का कर्ज बोझ कम करने, मनरेगा में अधिक राशि देने आदि की घोषणा जाहिर करती है कि सरकार को गरीब, मजदूर व मध्यमर्ग्ग के लोगों की विशेष फिक्र है.
जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट गरीब विरोधी है. उन्होंने चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने जनता से जो वायदा किया था. पेश बजट में वायदा के अनुरूप कुछ नहीं किया गया है. मनरेगा में 42 हजार करोड़ की जगह 38 हजार पांच सौ करोड़ कर दिया गया है. मंहगायी कम करने के लिए कुछ खास नहीं किया गया है.
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार झा ने कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश करने के नाम पर केवल भाषणबाजी की गयी है. इस बजट में गरीबों का ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने सोमवार को संसद में प्रस्तुत बजट को गरीब विरोधी तथा अमीरों को खुश करने वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट इस बात का द्योतक है कि यह सरकार अमीरों की सरकार है. गरीबों से इनका कोई लेना -देना नहीं है.
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसान, गरीब व आम लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी के सबका साथ -सबका विकास के नारों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है. बजट से यह परिलक्षित होता है कि केंद्र सरकार गरीबों के हित की सरकार है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर है.
भाजयुमों जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के फार्मूले के तहत समग्र न्यायपूर्ण बजट पेश किया गया है. वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट से यह बात साफ हो गयी है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है. उन्होंने इस बजट को आम लोगों एवं गरीबों के हित का बजट बताया.
पूर्व प्राचार्य प्रो निखिल कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट काफी संतुलित और आम लोगों के हित वाला बजट है. खास कर निचले तबके के लोगों को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement