11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी प्रतिमा, पुलिस तैनात

असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पुजारी पंडित ज्योतिष गिरी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. छातापुर : थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो […]

असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पुजारी पंडित ज्योतिष गिरी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
छातापुर : थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है.
मामले में पुजारी पंडित ज्योतिष गिरी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. पुजारी पंडित श्री गिरी व शशि कुमार सिंह की पत्नी मंजू देवी उर्फ मूर्ति के अनुसार शनिवार सुबह जब वे धार्मिक स्थल पहुंचीं, तो देखा की स्थल के एक हिस्से में स्थापित प्रतिमा के कई टुकडे फर्श पर गिरे हैं. यह खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी. मालूम हो कि इससे पूर्व सरस्वती पूजा की रात चोरों ने धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार में लगी कुंडी काटकर अंदर रखी दानपेटी से तकरीबन तीन हजार रुपये और पीतल व तांबे के बने दर्जन भर सामग्री की चोरी कर ली थी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन चोरी का उद्भेदन नहीं हो पाया. इस घटना के बाद से लोगाें में आक्रोश है.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सम्राट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम रविवार को मोहनपुर स्थित धार्मिक स्थल पहुंची व घटना की जानकारी ली. टीम के साथ भाजपा व शिवसेना के प्रतिनिधि भी शामिल थे. अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे. कार्रवाई में विलंब होने पर विहिप कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करने तथा सड़क पर उतरने को विवश होंगे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि तनाव के मद्देनजर धार्मिक स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुजारी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. जल्द ही असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें