13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी महासेतु के लिए 60 करोड़

कोसी क्षेत्र में रेल की योजनाओं को लेकर बजट में प्रावधान किये जाने से न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को निकट भविष्य में रेल सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है, बल्कि मिथिलांचल और सीमांचल को रेल मार्ग से जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना के भी मूर्त रूप लेने की संभावना […]

कोसी क्षेत्र में रेल की योजनाओं को लेकर बजट में प्रावधान किये जाने से न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को निकट भविष्य में रेल सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है, बल्कि मिथिलांचल और सीमांचल को रेल मार्ग से जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना के भी मूर्त रूप लेने की संभावना बढ़ गयी है.

राघोपुर :संसद में गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश रेल बजट के बाद क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को पंख लग गये हैं. कोसी क्षेत्र में रेल की योजनाओं को लेकर बजट में प्रवधान किये जाने से लोगों में खुशी है. इससे न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को निकट भविष्य में रेल सुविधा प्रदान होने की उम्मीद जग गयी है, बल्कि मिथिलांचल और सीमांचल को रेल मार्ग से जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना भी मूर्त रूप ले सकेगी.
रेल बजट में कोसी महासेतु के लिए 60 करोड़ रुपये की घोषणा की गयी है. इससे लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सरायगढ़-निर्मली के बीच रेल का काम तीव्र गति से पूरा होगा और करीब आठ दशक बाद कोसी और मिथिलांचल का मिलन रेल मार्ग से हो सकेगा.
कार्य की प्रगति से उत्साहित हैं लोग :
इधर, राघोपुर स्टेशन पर भी प्लेटफार्म निर्माण सहित अन्य कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं. कार्य की प्रगति से लोग उत्साहित हैं. स्टेशन पर निर्माण कार्य करा रहे बागमती कंस्ट्रकशन के इंजीनियर सुब्रत गुहा ने बताया कि यहां पांच सौ दस मीटर लंबे प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराया जा रहा है.
प्लेटफाॅर्म एक व दो को जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जायेगा. प्लेटफाॅर्म निर्माण के साथ ही यात्री शेड, स्टेशन घर आदि का भी निर्माण कराया जायेगा. निर्माण कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि सरायगढ़, प्रतापगंज, छातापुर स्टेशन सहित नारायणपुर-मुरली व राम विशनपुर हॉल्ट पर भी स्टेशन आदि के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि राघोपुर-फरबिसगंज के बीच स्थित नरपतगंज स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें