20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी राजद विधायक काे बचा रही प्रदेश सरकार

एनडीए की महिला मोरचा ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन सुपौल : दुष्कर्म के आरोपी राजद विधायक राज बल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनडीए की महिला मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आरोपी विधायक को तत्काल गिरफ्तार करनें की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि महा गंठबंधन […]

एनडीए की महिला मोरचा ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

सुपौल : दुष्कर्म के आरोपी राजद विधायक राज बल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनडीए की महिला मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आरोपी विधायक को तत्काल गिरफ्तार करनें की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि महा गंठबंधन सरकार की स्थापना के बाद बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
पुलिस व प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. परिणाम है की अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जिसकी वजह से जनता में भय का माहौल है. एनडीए कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी विधायक को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जाना साबित करता है कि राज्य सरकार आरोपी विधायक को बचा रही है.
मौके पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष उषा देवी, जिला मंत्री सरिता मिश्र, पूनम ठाकुर, शांति सिंह, सुनैना, गिरिजा, राजो, किरण, तबस्सुम परवीन, आयशा, वंदना विनित, जुली, मीना, सुशीला समेत जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, महामंत्री रणधीर ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, बलराम कामत, सत्य नारायण शर्मा, राजधर यादव, महेश देव, जयंत मिश्र, राजन ठाकुर, रालोसपा के जिला संयोजक धर्मपाल कुमार, राजीव ठाकुर, अनिल शर्मा, दीपक दूबे, नागेश कुमार, प्रमोद साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें