12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों ने संघ के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत

शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत फोटो-10कैप्सन- जिलाध्यक्ष का स्वागत करते शिक्षक.प्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में रविवार को नियोजित शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर नव चयनित संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार कुसियैत की अध्यक्षता में आयोजित […]

शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत फोटो-10कैप्सन- जिलाध्यक्ष का स्वागत करते शिक्षक.प्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में रविवार को नियोजित शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर नव चयनित संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार कुसियैत की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.संघ के जिला संयोजक रह चूके श्री सिंह का कर्म स्थल छातापुर प्रखंड रहने के कारण स्थानीय शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल था.सम्मान से गदगद श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षकों के स्नेह, सहयोग व समर्थन का नतीजा है कि उन्हें जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.इसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को मान सम्मान के साथ-साथ उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए उनके नेतृत्व में आंदोलन को और अधिक तेज किया जायेगा. कहा कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात तो करती है लेकिन नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है. कहा कि चार माह बीत जाने के बावजूद शिक्षक वेतन के लिए ललायित हैं.जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. समारोह में प्रखंड संयोजक मो नुरूल्लाह, उपाध्यक्ष मनोज मंडेला, संतोष मल्लिक, आशिष कुमार सोनू, संजय पासवान, शंकर हजारी, रजनीकांत झा, रंजन राम, पुष्पलता कुमारी, सुशीला कुमारी, अजय यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें