पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण फ्लैग—जर्जर पुल से होकर गुजरते हैं भारी वाहन, मरम्मत की पहल नहींगम्हरिया उप शाखा नहर पर स्थित पुल खतरनाक फोटो – 01, कैप्सन – जर्जर पुल प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड की कई पंचायतों में सड़कों को चकाचक करते हुए पुल-पुलिया का जाल सा बिछा कर टोले-मोहल्ले के यातायात की सुविधा को बेहतर बना दिया गया है. वहीं गणपतगंज – प्रतापगंज पीडब्ल्यूडी सड़क को पार करने वाली गम्हरिया उप शाखा नहर पर जर्जर पुल मौत को दावत दे रहा है. आलम यह है कि समय रहते इस पुल को नहीं बनाया गया, तो किसी भी समय एक बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है.कई प्रखंडों को जोड़ती है यह सड़क उक्त पीडब्ल्यूडी सड़क सरायगढ़ एनएच 57 से निकल कर राघोपुर के गणपतगंज स्थित एनएच 106 को क्रॉस करते हुए धरहरा महादेव, प्रतापगंज व छातापुर प्रखंड को जोड़ती है. इतना ही नहीं इस रोड के परिचालन से त्रिवेणीगंज प्रखंड की आवाजाही का रास्ता भी आम लोगों के लिए सुलभ हो गया है. इसे लेकर इस पथ से रोज सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं. वहीं गणपतगंज व महादेव स्थान के बीच नहर के ऊपर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है, जो कभी भी एक बड़े हादसे को जन्म दे सकता है.मालूम हो कि इस पथ से सैंकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन धरहरा भीम शंकर महादेव की पूजा करने पहुंचते हैं. धरहरा शिवालय की ख्याति दूर-दूर तक है. इसे लेकर सालों भर सीमावर्ती क्षेत्र सहित दूर दराज के भक्त पूजा अर्चना करने पहुुंचते हैं. शिवालय तक पहुंचने के लिए एक मात्र यही मार्ग है. इतना हीं नहीं महादेव मंदिर के आस पास करीब दर्जनों ईट भठा संचालित हैं, जिस कारण उक्त पुल पर भार से अधिक क्षमता वाले वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. हालांकि इस संदर्भ में स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक से पुल निर्माण कराने की गुहार लगा चुके हैं. लोगों को विधायक द्वारा पुल निर्माण कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया है.
BREAKING NEWS
पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण
पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण फ्लैग—जर्जर पुल से होकर गुजरते हैं भारी वाहन, मरम्मत की पहल नहींगम्हरिया उप शाखा नहर पर स्थित पुल खतरनाक फोटो – 01, कैप्सन – जर्जर पुल प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड की कई पंचायतों में सड़कों को चकाचक करते हुए पुल-पुलिया का जाल सा बिछा कर टोले-मोहल्ले के यातायात की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement