11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिकता के समन्वय को स्पष्ट करता है स्वामी जी का चिंतन

आधुनिकता के समन्वय को स्पष्ट करता है स्वामी जी का चिंतन फोटो – 4 व 5कैप्सन – प्रभात फेरी में शामिल एनएसएस की छात्रा व पुष्प अर्पित करते प्राचार्य व अन्यप्रतिनिधि, सुपौल सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित […]

आधुनिकता के समन्वय को स्पष्ट करता है स्वामी जी का चिंतन फोटो – 4 व 5कैप्सन – प्रभात फेरी में शामिल एनएसएस की छात्रा व पुष्प अर्पित करते प्राचार्य व अन्यप्रतिनिधि, सुपौल सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. संचालन में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रागिनी कुमारी व मो इदुज्जमा का अपेक्षित सहयोग रहा. जयंती के मौके पर एनएसएस छात्राओं ने प्रभात फेरी भी निकाली. समारोह में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि स्वामी जी का धार्मिक चिंतन व वेदांत दर्शन आधुनिकता के समन्वय को स्पष्ट करता है. उनका गीता व उपनिषद पर आधिपत्य होने के साथ-साथ जैन व बौद्ध साहित्य पर भी अमिट प्रभाव रहा. ज्ञान की सर्वोच्च अवस्था में हम जिस सत्य का साक्षात्कार करते हैं, वही परम ब्रह्म है. जो सत्य तर्क की कसौटी पर खरा उतरता है, वहीं धर्म है. वर्तमान परिवेश में हम सभी को स्वामी जी के बताये गये राह को आत्मसात करने की दरकार है. स्वामी जी के वेदांत व दर्शन को प्राथमिकता दिया जाये, तो हमारा समाज विश्व गुरु बन सकता है. जयंती पर छात्राओं ने निकाली रैली जयंती सभा के बाद छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रागिनी कुमारी व मो इदुज्जमा के नेतृत्व में निकाली गयी रैली को शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराते हुए पुन: महाविद्यालय लाया गया. साथ ही छात्राओं ने एनएसएस के प्रार्थना गीत की प्रस्तुति देकर समारोह का समापन किया. सभा में प्रो अशोक कुमार चौधरी ने स्वामी जी के मूल्यों को जीवन में उतारने का बल दिया. छात्रा प्रियंका व अनुराधा ने उनके जीवन शैली व आदर्शों पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रो मनोज कुमार झा, प्रो इदुज्जमा, प्रो रागिनी कुमारी, प्रो एखलाख, प्रो नूर जहां बेगम, प्रो निशांत अंजुम, प्रो किरण कुमारी वर्मा, प्रो राकेश कुमार सिंह, इंदिरा कुमारी, रंजना कुमारी, शिव शंकर वर्मा, अशोक कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, योगेंद्र मुखिया, चंद्र भूषण कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें