मांगों को ले सीएम व विभाग को भेजेंगे पत्रजन स्वास्थ्य रक्षकों की बैठक में लिये गये कई निर्णयप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैक्षिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें सरकारी नौकरी तथा भत्ता आधारित सेवा के दौरान मृत रक्षकों के परिजन को मासिक भत्ता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरिबल्लभ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रखंडों के संघीय पदाधिकारियों ने व स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद साह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 1981 में सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वेक्षिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिये जाने के बाद 50 रुपये की मासिक भत्ता पर स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न कार्यों पर लगाया गया था. वर्ष 2001 तक पीएचसी छातापुर द्वारा मासिक भत्ता का भुगतान दिया गया. जिसके बाद अभी तक उक्त राशि नहीं दी गयी है. बताया कि जन स्वास्थ्य रक्षक की बहाली एक हजार संख्या पर की गयी थी. संघ के द्वारा सरकारी नौकरी तथा मासिक भत्ता 05 हजार करने की मांग को लेकर पटना के हड़ताली चौक पर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया. जहां स्वास्थ्य विभाग के मंत्री व विभागीय सचिव उक्त स्थल पर पहुंच कर आश्वासन भी दिया था. बावजूद इस दिशा में सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है. बताया कि 19 अक्टूबर 2015 को राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रमुख डा आर पी रंजन द्वारा सभी सिविल सर्जन को पत्र भेज कर जन स्वास्थ्य रक्षक व स्वैक्षिक कार्यकर्ताओं की सूची की मांग की गयी थी. सिविल सर्जन द्वारा जिसकी सूची भेजी भी जा चुकी है. बावजूद इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. श्री साह ने बताया कि बीते तीन दशक के दौरान कई कार्यकर्ताओं का देहांत भी हो चुका है. जबकि कई का उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है. मुख्यमंत्री को दिये गये पत्र की प्रतिलिपि डीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को दी जायेगी. बैठक में त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, मरौना प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी पाठक, प्रखंड सचिव देव नारायण यादव, पंच लाल मेहता, गोविंद मेहता, देव नारायण शर्मा, मो निजा मुद्दीन, अनार चंद सरदार, शिवनंदन सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मांगों को ले सीएम व विभाग को भेजेंगे पत्र
मांगों को ले सीएम व विभाग को भेजेंगे पत्रजन स्वास्थ्य रक्षकों की बैठक में लिये गये कई निर्णयप्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैक्षिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें सरकारी नौकरी तथा भत्ता आधारित सेवा के दौरान मृत रक्षकों के परिजन को मासिक भत्ता देने की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement