Advertisement
नये वर्ष का जश्न मनाने में बच्चे रहे सबसे आगे
छातापुर : मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में नये साल का आगमन पर शुक्रवार को उमंग व उत्साह भरा रहा. इस मौके पर सभी आयु वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को नये साल की शुभकामना देकर खुशियों को साझा किया और पुरा वर्ष सुखमय रहे इसके लिए ईश्वर से कामना भी की. युवा किशोर व […]
छातापुर : मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में नये साल का आगमन पर शुक्रवार को उमंग व उत्साह भरा रहा. इस मौके पर सभी आयु वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को नये साल की शुभकामना देकर खुशियों को साझा किया और पुरा वर्ष सुखमय रहे इसके लिए ईश्वर से कामना भी की.
युवा किशोर व बाल वर्ग के लिये यह अवसर खास माना जाता है. पूर्व कि भॉति इस बार भी इन वर्गों ने विभिन्न स्थलों पर पिकनिक मना कर विविध व्यंजनों का लुफ्त उठाया. साथ ही जश्न में डूबे रहे. इस मौके पर लोगों ने अपने अपने घरों में लजीज भोजन का आनंद लिया. साल के पहले दिन पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. नया साल के स्वागत को लेकर बाजार में भी रौनक बनी रही. मांस व शराब की दुकानों पर लोगों का जमघट लगा रहा.
बच्चों ने केक काट मनाया जश्न
विभिन्न परिधानों मे बच्चे सुबह से ही उत्साहित दिखे. पूर्व से निर्धारित स्थल पर पहुंच बच्चों ने पिकनिक मनाया और उमंग में डूबे रहे. दिन भर कहीं दरवाजे, तो कहीं सड़क किनारे या फिर खेत खलिहानों में पिकनिक का दौर चलता रहा.
इसी क्रम में बच्चों की एक टोली में शामिल प्रशांत राज, आशुतोष आनन्द, संजना प्रकाश, साक्षी आनंद, प्रगति प्रज्ञा, मुस्कान प्रवीण, प्रज्ञा कुमारी, मो शोहेब आदि ने अलग – अलग अंदाज में नूतन वर्ष का स्वागत किया. बच्चों ने केक काट कर हैप्पी न्यू ईयर मनाया और एक दूसरे को केक खिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement