सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को जनता दरबार में उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने विविध मामलों की सुनवाई की. दरबार को विविध मामलों से संबंधित 75 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें बासगीत परचा, बेदखली, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, पेंशन, एमडीएम, इंदिरा आवास, स्वास्थ्य सहित अन्य शामिल है. यहां नौ मामलों की त्वरित निष्पादन किया गया. श्री प्रसाद ने दाखिल खारिज, बेदखली, बासगीत परचा से संबंधित मामले पर डीसीएलआर को निर्देश देते हुए अंचलाधिकारी को ससमय कार्य के निष्पादन करने का आदेश दिया.
विद्यालय में छात्रों को मिड डे मिल का लाभ नहीं मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सतत विद्यालय का निरीक्षण करने का आदेश दिया. साथ ही ऐसे विद्यालय जहां एमडीएम के तहत मेनू अनुरूप छात्रों को भोजन नहीं परोसा जा रहा है. संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्री प्रसाद ने स्वास्थ्य संबंधी आवेदन पर सिविल सर्जन को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही इंदिरा आवास व पेंशन के मामले से संबंधित शिकायत पत्र पर अविलंब कार्रवाई करने को लेकर बीडीओ को त्वरित कार्रवाई कर मामले का निबटारा करने का आदेश दिया. दरबार में डीपीआरओ बी के लाल, वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, डीपीओ एमडीएम, सिविल सर्जन सहित अन्य मौजूद थे.