पांच घर जले, लाखों का नुकसान
Advertisement
प्रखंड क्षेत्र के हररी पंचायत के कुआटोल गांव में हुई अगलगी की घटना
पांच घर जले, लाखों का नुकसान अगलगी में दो मवेशियों की मौत, तीन मवेशी गंभीर रूप से जख्मी मरौना : प्रखंड के हररी पंचायत स्थित कुआटोल गांव में बुधवार की सुबह हुई अगलगी की घटना में दो परिवार का पांच घर जल कर राख हो गये. इस घटना में झुलस जाने के कारण दो मवेशियों […]
अगलगी में दो मवेशियों की मौत, तीन मवेशी गंभीर रूप से जख्मी
मरौना : प्रखंड के हररी पंचायत स्थित कुआटोल गांव में बुधवार की सुबह हुई अगलगी की घटना में दो परिवार का पांच घर जल कर राख हो गये. इस घटना में झुलस जाने के कारण दो मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं तीन मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ितों के घर पहुंचे, जिन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार, कुआ टोल निवासी सुकदेव यादव एवं महेंद्र यादव के घर अलाव से अचानक आग लग गयी. इस घटना में एक बैल और एक बकरी की जल कर मौत हो गयी. अन्य तीन मवेशी झुलस गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, सब कुछ जल कर नष्ट हो गया.
पीड़ितों के अनुसार इस घटना में घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़ा व अन्य घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर भाजपा नेता पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पशु चिकित्सक अमित कुमार गुप्ता, राजस्व कर्मचारी गिरिजा कुमारी व राजेश कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया.
मौके पर भाजपा नेता श्री मुन्ना ने पीड़ित परिवारों को 2100 रुपये की सहायता दी. उन्होंने अंचलाधिकारी से मिल कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार, सुनील कुमार मिश्र, चंद्रवीर यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement