सुपौल/किसनपुर : पीएचसी में आशा द्वारा जन्म प्रमाण पत्र देने के एवज में अवैध राशि उगाही का मामला सामने आया है. प्रखंड के थरबिट्टा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 निवासी रामदेव मेहता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके चार पुत्रियों में से तीन का जन्म पीएचसी में हुआ. लेकिन उनका जन्म प्रमाण पत्र अब तक निर्गत नहीं किया गया है.
बताया है कि प्रमाण पत्र देने के नाम पर सभी कागजात जब्त कर लिया गया है. वहीं प्रमाण पत्र देने के नाम पर एक हजार रुपये लेने के बावजूद प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया. इस कारण पुत्रियों को जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस बाबत आशा प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि इस संबंध में अब तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.