11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर ठेला मजदूर संघ ने दिया धरना

निर्मली : लोक जन शक्ति पार्टी के आह्वान पर ठेला मजदूर संघ द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वार पर धरना व प्रदर्शन किया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि वे सभी कई वर्षों से नगर पंचायत अंतर्गत ठेला-मोटिया, मजदूरी सहित अन्य कार्य कर अपनी जीविका के लिए संघर्ष करते आ रहे […]

निर्मली : लोक जन शक्ति पार्टी के आह्वान पर ठेला मजदूर संघ द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वार पर धरना व प्रदर्शन किया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि वे सभी कई वर्षों से नगर पंचायत अंतर्गत ठेला-मोटिया, मजदूरी सहित अन्य कार्य कर अपनी जीविका के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं.

पर, नगर पंचायत व अनुमंडल प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर में गत एक वर्ष से व्यवसायियों द्वारा टेंपो, मैजिक एवं छह चक्का वाहनों से सामग्रियों को उतारा जाता है. इस कारण वे सभी मजदूरी से वंचित हो जाते हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर में नो इंट्री नहीं लगाये जाने से इसका समाधान नहीं हो पा रहा है. शहर के मुख्य बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर रेलवे स्टेशन तक पूरब व पश्चिम दोनों तरफ सड़कों के किनारे उक्त टेंपो, मैजिक एवं छह चक्का वाहन दर्जनों की संख्या में लगे रहते हैं.

बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर आठ बजे रात्रि तक मुख्य बाजार में गाड़ी का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके कारण मजदूरों एवं ठेला रिक्शा चालकों को काम नहीं मिलता पाता है. बताया कि उन सबों के समक्ष भुखमरी की समस्या आन पड़ी है. लोक जन शक्ति पार्टी के राजेंद्र दास के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन को मुख्यालय के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराया गया.

इस मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कारियों से मिल कर समस्याओं से निजात पाने का आश्वासन दिया. वहीं मजदूरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह को सौंपा. संघ के शिष्ट मंडल द्वारा मांग पत्र सौंपे जाने पर एसडीओ श्री सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत में नो इंट्री का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.

साथ ही उन्होंने बताया कि वे नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में निर्णय के आधार पर लागू कराया जायेगा. धरना में घनसी मंडल, धनिक लाल साहु, भगवानी साह, सतन मुखिया, राम चन्द्र कामत, लक्ष्मी साह, अवधेष साह, प्रदीप पासवान, तेज नारायण पंडित सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें