शनिचर हाट परिसर में बना शेड जर्जर बांस-बल्ले के सहारे चलाते हैं दुकान फोटो – 5कैप्सन – जर्जर शेडप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित शनिचर हाट में बना शेड जर्जर हो चुका है. विभागीय उदासीनता के कारण दुकानदार बांस-बल्ले के सहारे जान जोखिम में डाल कर दुकानों को संचालित करने को विवश हैं. आलम यह है कि हाट परिसर में बना शेड का संबंधितों द्वारा समुचित रख रखाव नहीं किया गया. इस कारण शेड का ऊपरी हिस्सा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है. बेरोजगारी का दंश झेल रहे फुटकर दुकान दार बांस बल्ले के सहारे दुकान का संचालन कर अपने व परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. उद्देश्य से भटक रहा शनिचर हाटकृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा 1980 के दशक में फुटकर विक्रेताओं के निमित्त शनिचार हाट परिसर में शेड का निर्माण कराया गया था, ताकि स्थानीय लोगों को नियंत्रित मूल्यों पर सामग्री उपलब्ध हो सके. साथ ही फुटकर दुकानदार अपनी दुकान को सजा कर अपनी स्थिति मजबूत कर सकें. पर, समय के साथ इस हाट का हालात भी बदतर होता गया. काफी समय से इस परिसर में दुकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वे सभी बाजार समिति के उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. बताया कि शेड का ससमय रख रखाव व मरम्मति नहीं किये जाने के कारण शेड की स्थिति जीर्ण शीर्ण हो चुकी है. बताया कि वे सभी किसी तरह बांस बल्ले लगा कर अपना दुकान संचालित कर रहे हैं. बताया कि इस हाट परिसर में प्रतिदिन आवश्यक सामग्री की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ जुटती है. लेकिन संबंधितों द्वारा इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय संजय यादव, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, उमेश कुमार यादव, फेकु प्रसाद यादव, सुरेश कुमार ठाकुर, मो बसीर आदि ने प्रशासन से इस मसले पर अविलंब पहल करते हुए कार्य को पूर्ण कराये जाने की मांग की है.
शनिचर हाट परिसर में बना शेड जर्जर
शनिचर हाट परिसर में बना शेड जर्जर बांस-बल्ले के सहारे चलाते हैं दुकान फोटो – 5कैप्सन – जर्जर शेडप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित शनिचर हाट में बना शेड जर्जर हो चुका है. विभागीय उदासीनता के कारण दुकानदार बांस-बल्ले के सहारे जान जोखिम में डाल कर दुकानों को संचालित करने को विवश हैं. आलम यह है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement