एक बड़ी आबादी का नहीं मिल रही चिकित्सा सुविधा चरणे पंचायत में बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील फोटो – 1कैप्सन – उप स्वास्थ्य केंद्र चरणेप्रतिनिधि, जदियासरकार जहां स्वास्थ्य विभाग की दशा व दिशा सुधारने को प्रयासरत है, वहीं सुदूर देहाती क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की स्थिति अब भी दयनीय बनी हुई है. गौरतलब है कि दस हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 42 वर्ष पूर्व छातापुर प्रखंड के चरणे पंचायत में बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील है. निर्माण काल के बाद से ही यह अस्पताल विभागीय उपेक्षा का शिकार बना पड़ा है. मालूम हो कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में वर्ष 1980 से बीएचडब्लू के पद पर पदस्थापित जयपाल सिंह अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रहे थे. श्री सिंह अप्रैल में सेवानिवृत हो गये. उनकी सेवानिवृति के बाद से इस उप स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा किसी का पदस्थापन नहीं की गयी है. इस कारण एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवा से महरूम हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र को स्थानीय सहयोग से सात डिसमिल जमीन भी उपलब्ध करायी गयी, लेकिन विभागीय लापरवाही का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए छातापुर, त्रिवेणीगंज या फिर अन्यत्र अस्पतालों की दूरी नापनी पड़ती है.
BREAKING NEWS
एक बड़ी आबादी का नहीं मिल रही चिकत्सिा सुविधा
एक बड़ी आबादी का नहीं मिल रही चिकित्सा सुविधा चरणे पंचायत में बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील फोटो – 1कैप्सन – उप स्वास्थ्य केंद्र चरणेप्रतिनिधि, जदियासरकार जहां स्वास्थ्य विभाग की दशा व दिशा सुधारने को प्रयासरत है, वहीं सुदूर देहाती क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की स्थिति अब भी दयनीय बनी हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement