13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की सूची जारी

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की सूची जारी प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुई आठ टीमों में से चयनकर्ताआें ने 23 खिलाड़ियों का चयन किया है. चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह ने बताया कि 13 से […]

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की सूची जारी प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुई आठ टीमों में से चयनकर्ताआें ने 23 खिलाड़ियों का चयन किया है. चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह ने बताया कि 13 से 16 दिसंबर के बीच दो समूहों में बांट कर खेले गये नॉक आउट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित सूची में पांच-पांच स्ट्राइकर व डिफेंस, चार हाफ खिलाड़ी शामिल हैं. राइट डिफेंस, लेफ्ट आउट, गोल कीपर तथा राइट आउट के दो-दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हाफ डिफेंस का भी एक खिलाड़ी सूची में शामिल है. चयनित खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर के रूप में शेख अब्दुल्ला को भेजा जा रहा है. चयनित सूची में खिलाड़ी राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सुपौल क्लब के दीपक कुमार, नयन अग्रवाल, रौशन कुमार, राहुल कुमार व दीपक कुमार सहनी, वीरपुर क्लब के मोनू कुमार, अनुराग कुमार, संदीप थापा, प्रत्युष कुमार व तौफीक आलम का चयन किया गया है. भीमनगर क्लब से विक्की कुमार, राजा भगत, मो अल्तमस, सुमन राउत, राजू कुमार शर्मा तथा चेतन कुमार शर्मा शामिल हैं. बरुआरी क्लब से अमित कुमार, बादल कुमार, निधु कुमार तथा पुरीख क्लब के खिलाड़ी सुलेन किस्कु, अरुण हंसदा, प्रकाश हंसदा व अमित मूर्मू का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें