गौरवपूर्ण इतिहास के बावजूद विद्यालय की स्थिति दयनीय फोटो -10, 11, 12कैप्सन- जर्जर भवन, छत व बरामदा का दुश्यप्रतिनिधि, राघोपुर एक तरफ जहां सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार व अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है. साथ ही जगह- जगह करोड़ों की लागत से भवन निर्माण कर अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाया जा रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के गणपत गंज स्थित हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ग कक्ष का घोर अभाव देखी जा रही है. जिस कारण छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों को पठन – पाठन के कार्यो में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इस विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है. जबकि पठन – पाठन कार्य कराये जाने को लेकर महज तीन वर्ग कक्ष ही है. आलम यह है कि हाल के दिनों में विभाग द्वारा प्लस टू के लिए भवन निर्माण का कार्य कराया गया. लेकिन गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य नहीं कराये जाने के कारण उक्त भवन की स्थिति जर्जर हो रही है. कई हस्तियां ली है इस विद्यालय से शिक्षा हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. लेकिन इस विद्यालय की बदहाली से स्थानीय लोग हताश व निराश हैं.सूबे के वर्तमान उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की शिक्षा इसी विद्यालय से हुई थी. वर्ष 02 जुलाई 1957 को उनका नामांकन वर्ग छह में कराया गया था. उन्होंने लंबे समय तक विद्यालय के छात्रा वास में रह कर पढाई किया था. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र, पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्र, डा फनी भूषण लाल दास, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला सहित अन्य हस्तियों ने इस विद्यालय से ज्ञान अर्जित किया है. जबकि वर्तमान समय मंे इस विद्यालय की दशा में अपेक्षित सुधार होने के बजाय विभाग द्वारा उपेक्षा की जा रही है. जिस कारण विद्यालय की दिशा दयनीय बनी हुई है. वर्ग नौ में नामांकित हैं छह सौ छात्र्ा इस विद्यालय के नौवीं कक्षा में कुल छह सौ छात्रों का नामांकन है. साथ ही वर्ग दस में 477 तथा उच्च माध्यमिक के प्लस टू में 57 छात्रों का नामांकन है. जबकि वर्ग 9 व 10 के लिये मात्र तीन वर्ग कक्ष हैं. जहां पठन – पाठन का कार्य किसी तरह कराया जा रहा है. इस भवन का निर्माण श्रम विकास योजना के मद से कराया गया था. समय – समय पर भवन के रख – रखाव व मरम्मति नहीं कराये जाने के कारण वर्ग कक्ष की स्थिति जर्जर हो रही है. विद्यालय परिसर मंे पूर्व में बने भवन अब खंडहर में तब्दील हो गया है. इस विद्यालय को विभाग द्वारा प्लस टू के लिए उत्क्रमित किया गया. साथ ही शैक्षणिक कार्य कराये जाने को लेकर हाल ही में छह कमरे का भवन बनवाया गया. गुणवत्ता पूर्ण भवन निर्माण कार्य नहीं कराये जाने के कारण अब क्षतिग्रस्त होने लगा है. जगह- जगह से प्लास्टर भी उखड़ने लगे हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार जायसवाल बताते हैं कि विद्यालय भवन पुरानी है. जिस कारण खतरनाक साबित हो रहा है. वहीं वर्ग कक्ष का छत भी टूट टूट कर गिर रहा है. ऐसे में उक्त कक्ष में बच्चों को पढाना खतरे से खाली नहीं है. बताया कि विद्यालय में माध्यमिक कक्षा के 13 तथा उच्च माध्यमिक वर्ग संचालन के लिए 3 शिक्षक पदस्थापित हैं. प्रधानाध्यापक का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है. चार वर्ष से लिपिक का पद भी रिक्त है. दो आदेशपाल की जगह एक पदस्थापित हैं. जबकि नाईट गार्ड के नहीं रहने के कारण चोरी की वारदात में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है. मालूम हो कि विगत 23 अगस्त को विद्यालय से 11 सेट कंप्यूटर की चोरी हो गयी थी.
BREAKING NEWS
गौरवपूर्ण इतिहास के बावजूद वद्यिालय की स्थिति दयनीय
गौरवपूर्ण इतिहास के बावजूद विद्यालय की स्थिति दयनीय फोटो -10, 11, 12कैप्सन- जर्जर भवन, छत व बरामदा का दुश्यप्रतिनिधि, राघोपुर एक तरफ जहां सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार व अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है. साथ ही जगह- जगह करोड़ों की लागत से भवन निर्माण कर अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement