किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से करीब एक दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. मारपीट के दौरान तीन घरों में आग भी लग गयी, जिसमें हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर घर में आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद गांव में तनाव है.
घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने किसनपुर-गणपतगंज मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची किसनपुर पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
एक दर्जन से अधिक लोग हैं जख्मी: जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में से एक पक्ष के अरुण पासवान की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
शेष घायलों का उपचार किसनपुर पीएचसी में चल रहा है. घायलों में एक पक्ष के अरुण पासवान, रामवती देवी, लक्ष्मणवती देवी, जलेश्वरी देवी, प्रीति कुमारी, उमेश पासवान, विलेक्षण देवी आदि हैं. वहीं दूसरे पक्ष के विनोद यादव, विश्वनाथ यादव, बमबम यादव, सूरज कुमार, आरती कुमारी, देव सुनरी देवी आदि घायल हैं.
अगलगी में तीन घर जले:
मारपीट की घटना के बाद अचानक राम नारायण यादव के घर में आग लग गयी. वहीं कुछ देर बाद भोगी पासवान एवं नारायण पासवान का घर भी धू-धू कर जलने लगा. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तीन घर एवं उसमें रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं.
राम नारायण यादव ने बताया कि उनका घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, साइकिल एवं फर्नीचर आदि जल कर नष्ट हो गया. वहीं भोगी पासवान एवं नारायण पासवान के भी घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन:
मारपीट एवं आगजनी की घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने किसनपुर-गणपतगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग इस घटना के लिए जिम्मेवार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण करीब डेढ़ घंटे तक उक्त पथ में आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.