अंगरक्षक नहीं मिलने से नाराज विधायक
किसनपुर : पिपरा विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक यदुवंश कुमार यादव को बॉडी गार्ड मुहैया नहीं कराये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी है. उन्होंने बताया कि अंग रक्षक की मांग को लेकर कई दिनों पूर्व ही पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है. बावजूद अब तक बॉडी गार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया है.
श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पुलिस द्वारा चुनाव में नामांकन के बाद ही अंगरक्षक मुहैया कराया जाना था. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र भ्रमण करना पड़ता है.
अंगरक्षक के बिना क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर पा रहा हूं. कहा आज कल आतंकी हमले ज्यादा हो रहे हैं. यदि किसी तरह की अनहोनी होती है. तो इसकी जवाबदेही पुलिस की होगी.