24 वां वार्षिक संत मत सत्संग 26 व 27 को
सरायगढ़ : भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव में जिला संत मत सत्संग का 24 वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाना है. आगामी 26 व 27 नवंबर को आयोजित होने वाले संत मत सत्संग को लेकर मतावलंबी उत्साहित हैं. जानकारी देते मुखिया सह सहयोग कर्ता सुनीता देवी व विजय यादव ने बताया कि
इस अधिवेशन में प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी वेदानंद जी महाराज, स्वामी योगानंद जी महाराज सहित वरिष्ठ साधु महात्मा भाग ले रहे हैं.
साथ ही इस दो दिवसीय अधिवेशन में प्रवचन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है. बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव द्वारा कराया जायेगा.
मुखिया ने बताया कि इस अधिवेशन को लेकर अध्यक्ष विजय यादव, सचिव प्रो सूर्य नारायण मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कोषाध्यक्ष शिव कुमार साह, संरक्षक राम प्रसाद अड़गडि़या, सत्य नारायण मेहता, लखन मेहता, सीता राम मेहता, सुखदेव यादव, सुबोध साह सहित अन्य ग्रामीण उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं.