सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के वीणा गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.इस मामले में सदर थाना की पुलिस थाना कांड संख्या 482/15 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वीणा गांव स्थित बम मिश्र के खलिहान में छापेमारी किया.जहां से बम मिश्र को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.